हजारीबाग जिले के ईचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बभनी गांव में झुंड से बिछड़ा हाथी बांका टोला निवासी फूलो देवी के मकान पर धावा बोल गया। घर क्षतिग्रस्त हुआ और महिला घायल हो गईं, लेकिन सूझबूझ से जान बचा ली। पंचायत मुखिया सुनीता देवी ने पीड़िता को सहयोग दिया और मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक से राहत दिलाने की अपील प्रशासन से की।