युवती को शादी के नाम पर भगा ले जाने और सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में युवती के पिता ने गंगाशहर पुलिस थाने में जगदीश टाक, किशोर टाक, मीना टाक, आरती, गायत्री, आनंद, मनसुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 सितंबर की रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को व