नेपाल से बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे एक धंधेबाज को मधवापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में संबंधित बाइक और उस पर लदी 53 पीस शराब की बोतलें बरामद की गयी गयी है। यह कार्रवाई मधवापुर एसएसबी के जवानों ने गुरुवार की रात 10 बजे गश्ती के दौरान की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 295/6 से करीब एक सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है।