सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए नौरथा गांव के रहने वाले अवनीत पुत्र महाराज सिंह ने बताया कि रंजिश के चलते गांव के ही बिट्टू पुत्र राजेंद्र सिंह ने उसके खाली प्लॉट पर रखी भूसे की भुर्जी में आग लगा दी विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।