सड़क हादसे में टैंकर चालक की मौत के बाद शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोग बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित कोकाकोला फैक्ट्री के बाहर शव रखकर धरने पर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर जमा हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।