मोहनिया थाना क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बिजली ऑफिस में जमकर विरोध किया,मंगलवार और बुधवार की रात्रि लगभग एक दर्जन गांव की बिजली गुल हो गई बघीनी,टेकारी,दसौती,बेरा,तुलसीपुर सहित दर्जनों गांव की बिजली ट्रांसफार्मर जलने से कट गई इसके बाद पूरी रात बिजली गायब,नाराज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे और विरोध किया,सुबह 6:50AM पर जानकारी हुई।