कांगडा की बनेर खड्ड में गणेश विसर्जन के दौरान बडा हादसा होने से टल गया । सोमवार को 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार कांगडा की बनेर खड्ड में गत दिवस गणेश विसर्जन एक युवक खड्ड के तेज बहाव में बहने लगा परंतु समय रहते युवक ने चट्टान का सहारा ले लिया जिससे युवक खड्ड के बहाव में बहने से बच गया जिससे बडा हादसा टल गया अन्यथा युवक की जान जा सकती थी ।