बेरमो के सीसीएल बोकारो और करगली प्रक्षेत्र के खास माहल फेज 2 परियोजना के आसपास वन विभाग के भूमि पर अवैध सुरंग बनाकर अवैध कोयले को चोरों द्वारा चोरी की जा रही है।जिसकी सूचना मिलते ही सीसीएल सुरक्षा विभाग,सीआईएसएफ और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार अवैध सुरंग को बंद किया है।समय लगभग दोपहर ढाई बजे बताया कि खास माहल फेज 2 परियोजना के आसपास वन विभाग।