रविवार को शाम चार बजे तक मिल्कीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बवां व गद्दोपुर में 110 मरीज आए। शाहगंज में 27मरीज आए, सराय धनेठी में 125मरीजों की जांच की गई। डाक्टरों ने बताया कि मेले में सर्दी, खांसी, वायरल फीबर व त्वचा संबंधित बीमारी के अधिक मरीज आए, जिसका कारण मौसम में बदलाव है।