खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने गुरूवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। बाईपास रोड हाउसिंग कॉलोनी के प्रतिष्ठानों रोहन चाउ, आरएन फूड प्वाइंट एण्ड रेस्ट हाउस, लकी भोजनालय, राज बिरियानी एवं अन्य का निरीक्षण किया गया। रोहन चाउ फैक्ट्री में साफ़ सफाई की घोर कमी पाई गई एवं खाद्य संरक्षा अधिनियम का पालन नहीं किया गया था।