खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा डिपो के माध्यम से सरसों के तेल के रेट में संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब एक लीटर सरसों का तेल 30 रूपये का मिलेगा। यदि कोई दो लीटर तेल लेगा तो उसे 100 रूपये अदा करने पडेंगे। उन्होने बताया कि महीने में एक बार ही सरसों का तेल मिलेगा। डीसी बताया कि सभी डिपूधारकों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।