सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा गांव में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मकान का छत गिरने से मलवे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मितमा गांव निवासी बंगाली मांझी का 44 बर्षीय पुत्र महेश्वर मांझी है। मृतक के परिवार ने बताया की महेश्वर मांझी मजदूरी करते थे सुबह में गांव के ही एक घर मे छत का दीवार तोड़ने गए थे। दीवार तोड़ने के दौरान छत ही टूट कर गिर गया जिससे मालवा मे