आज दिनांक 7 सितंबर 9:00 गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ आयोजित किया गया। गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने पवित्रीकरण आचमन , न्यास, पृथ्वी पूजन ,कलश पूजन , गौरी गणेश पूजन, सर्वतोभद्र वेदिका पूजन कराते हुए वैदिक मंत्रों से आहुतियाँ लगवायी । पुष्पा शर्मा, कामेश शर्मा ने प्रेरणाप्रद गीत प्रस्तुत किये।