गोड्डा उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुदान राशि के लिए प्राप्त 347 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी आवेदनों की गहन समीक्षा के बाद समिति ने आवेदनों का अनुमोदन किया। उपायुक्त ने स्वीकृत राशि को जल्द सभी लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।