रहटगांव। ग्राम पंचायत फुलडी में पंडित शिवदास मातवे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई ,भूमि पूजन विधायक अभिजीत शाह, निर्माण समिति सभापति सुदामा सुदामा प्रसाद गौर, ग्रामीणों की मांग पर जनपद निधि से 11 लाख रुपयों की लागत से रपटा, स्टॉपडेम नाली का निर्माण कार्य होगा। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक अभिजीत शाह को ग्राम के मुक्तिधाम मार्ग की समस्या से अवगत कराया।