पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आपदा प्रभावितों को मिलने के लिए सड़क मार्ग से धराली जा रहे थे। लेकिन नलूणा के पास हाईवे बंद होने से वह धराली नहीं जा सके। मंगलवार दोपहर 12 बजे लोनिवि गेस्ट हाउस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदाओं के मध्येनजर सरकार को जलवायु परिर्वतन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।