एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासनिक क्षेत्र में बदलाव करते हुए 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें उप निरीक्षक राहत अली को खुर्जा थाना देहात से थाना अहार, पप्पू सिंह को थाना अहमदगढ़ से थाना अगौता, कृष्णपाल सिंह को प्रभारी चौकी मंडी थाना गुलावठी से थाना रामघाट, केदारनाथ राय प्रभारी चौकी दशहरा थाना अरनिया से थाना अनूपशहर....