मुरैना जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 60 वर्षीय साधू घायल हो गए। साधू पटरी पार करने ही वाले थे कि सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन गुजरते समय पटरी से उछली गिट्टी उनके पैर में जा लगी। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। साधू पोरसा तहसील के बुधारा गाँव के निवासी हैं।