छपरा जिला अधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सहकारी विकास समिति DCDC एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति DLCC की बैठक में पैक्स कंप्यूटराइजेशन कॉमन सर्विस सेंटर पैक्स में जन औषधि केंद्र एवं पैक्सों को उर्वरक व्यवसाय अनुज्ञप्ति को लेकर निर्देश दिया गया.