ग्राम ढोढर शनिवार दिनांक 30 अगस्त 2025 को समय शाम के 4:00 बजे गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिससे मेला मैदान के समीप वाली बस्ती में लोगों के घरों में घुसा पानी रहवासी हुए परेशान बता दें कि क्षेत्र में विगत 8 दिनों से लगातार रुक-रुक के जोरदार बारिश का दौर चल रहा है और आगे भी मौसम विभाग द्वारा बताया है कि रतलाम जिले भर में और आगे बारिश का दौर जारी रहेगा।