शनिवार की शाम करीब 5:45 पर रामदेवरा में आयोजित हो रहे रस के अग्रिम संगठन सक्षम की ओर से आयोजित हो रहे नेत्र महाकुंभ शिविर के मीडिया प्रभारी विजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को पाली जालौर सिरोही से करीब 300 किलोमीटर का सफर तय कर 101 दिव्यांगजन रामदेवरा में आयोजित हो रहे नेत्र महाकुंभ शिविर पर पहुंचे जहां उनका सम्मान और सत्कार किया गया ।