स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। लोगों के भारी विरोध के बीच में बाड़मेर में स्मार्ट मीटर को लेकर आम उपभोक्ता असमंजस्य और परेशानी में है। मंगलवार को स्मार्ट मीटर का विरोध करना एक अधेड़ व्यक्ति चंपालाल जैन को भारी पड़ा। स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर कंपनी के अधिकारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।