कौसानी में दो साल से रह रहे 67 वर्षीय ऐना की मौत हो गई है। ऐना यूरोप डेनमार्क निवासी है जो पिछले 2 साल से कौसानी अनामय आश्रम में गेस्ट के रूप में रहकर ध्यान योग करती थी। इनकी एक लड़की है जो दो-तीन दिन पूर्व ही कौसानी पहुंची है, बताया जा रहा है ऐना लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी, शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर हिन्दू धर्म के अनुसार अंत्येष्टि की गई है।