कन्नौज में मध्यस्थता केन्द्र में ऐसे वैवाहिक विवाद का निस्तारण कराया गया जिसमें पति पत्नी के बीच काफी समय से वैवाहिक मदभेद चल रहा था पक्षकार स्वैच्छिक सहभागिता और मध्यस्थों के कुशल मार्ग दर्शन से दंपत्ति ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। इसी कम 15 वर्षों से चले परिवारिक विवाद का भी निस्तारित कराया गया।