सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए व्यक्तियों का नाम मुस्लिम पुत्र बच्चन निवासी मौहल्ला गद्दी टोला जिला बदायूं और संतोष कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी अहरौली है। गिरफ्त में आए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 460 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर किया है।