मकेर पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवा घाट पुल के पास से वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 13 मवेशीयों कोई बरामद किए और चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपियों में रामदयाल राय काजू यादव, अर्जुन यादव और अनुज कुमार यादव शामिल हैं.पुलिस ने मवेशियों व पिकअप को जप्त कर मामला दर्ज किया है.......