लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज डोमेहर, हिमरी व ओग़ली का दौरा किया। उन्होंने दो डोमेहर पंचायत में आज शनिवार करीब 3:00 बजे "मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान जन समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया। विक्रमादित्य सिंह दो दिवसीय शिमला ग्रामीण के दौरे पर हैं।