हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के सौरव ने मुंबई का संघर्ष छोड़ गांव लौटकर खोरठा भाषा की वेब सीरीज अटकल बियाह बनाई। 400 ग्रामीण कलाकारों के साथ बनी इस सीरीज में उनके परिवार और गांव के लोग भी शामिल हैं। तीन खोरठा गानों से सजी यह फिल्म 7–8 लाख की लागत से तैयार हुई है। यूट्यूब चैनल उलगुलान प्रोडक्शन पर रिलीज इस सीरीज से सौरव झारखंडी कला को नई पहचान दिलाना चाहते हैं।