धालभूमगढ़ में गणेश उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को दोपहर 11 बजे विभिन्न मंदिरों, पंडालों और घरों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह आकर्षक व भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जिनकी विद्युत सज्जा देखते ही बन रही है। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।