चंडौस में दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को दोपहर तीन बजे से कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम गभाना हरीश चन्द, सीओ गभाना संजीव तोमर और इंस्पेक्टर रामेन्द्र शुक्ला मौजूद रहे। अधिकारियों ने आगामी रावण दहन और काली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं परंपरागत ढंग से संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान शोभायात्रा का रूट चार्ट भी पढ़कर सुनाया गया।