राजगढ जाने की कह कर लापता 22 वर्षीय युवक मंगलाराम पुत्र राजू धाणक निवासी राघा छोटी तहसील राजगढ जिला चूरू का कद 5.5 फीट है तथा रंग गेहूंआ है, जिसने टी शर्ट व लॉवर पहन रखी है। जानकारी मिले तो पूर्व सरपंच बलबीर पूनिया के मो.नं. 9783680398 पर सूचित करें।पूर्व सरपंच बलवीर पूनिया राघा छोटी ने बताया कि युवक के बारे में सही जानकारी देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।