गृहक्लेश में अंजली ने मौत को गले लगाया, पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मृतका के मायके पक्ष को भी किया गया सूचित। 1 वर्ष पूर्व ही अलीगढ़ निवासी अंजली की डिबाई निवासी पंकज से हुई थी शादी। खुर्जा में किराए के घर में रहता था पंकज, खुर्जा में स्थित पॉटरी में नौकरी करता था पंकज।