थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया डाबौदा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 14 अगस्त उसने एक चैनल पर आए लिंक पर क्लिक कर दिया दिया। इसके उसे एक ग्रुप से जोड़ दिया। मेरी बातचीत उनसे होने लगी जिनके कहने पर उसनेअलग-अलग खातों में पांच लाख पैंतीस हजार से ज्यादा रुपए डाल दिए। पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने और पैसे डालने को कहा। इसके बाद उसे