शामगढ़ तहसील के मेलखेड़ा चौपाटी का चोडीकरण किया जा रहा है।पहले चौपाटी में काफी अतिक्रमण के कारण वाहन आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। वही काफी परेशानी वाहन निकालने में आती थी।अब सुवासरा से लेकर भानपुरा तक VRS कंपनी द्वारा बनाए जा रहे रोड, कार्य के साथ-साथ मेलखड़ा चौपाटी को भी काफी चोड़ा कर दिया गया है।जिसके कारण चौपाटी भी काफी सुंदर दिखाई दे रही।