ऊना जिला के अबादा बराना गांव में शुक्रवार सुबह राकेश कुमार की पशुशाला में छह फुट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर रामपुर के स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुछ देर में सांप को सुरक्षित काबू कर लिया।