भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर पलेरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें भारतीय किसान संघ के साथ समस्त किसानों ने पलेरा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया की खाद की कालाबाजारी को रोका जाए एल।एवं खाद् वितरण केंद्रों पर खाद की रेट सूची चस्पा की जाए।एवं सभी जगहों पर उचित रेट पर बीज उपलब्ध कराया जाए।