बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव में शुक्रवार को घर में कपड़े निकाल रही एक महिला को सर्प ने डस लिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इसका उपचार चल रहा है। महिला का नाम नीतू है इसके एक परिजन रजना ने बताया कि नीतू अपने घर में नहाने जाते समय कपड़े निकाल रही थी। तभी कपड़े में छिपे बैठे एक सर्प ने इसे डस लिया।