मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बालूमाथ खेलारी मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम ग्राम के समीप दामोदर नदी के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला अंतर्गत बेलवानी ग्राम निवासी सुबोध लोहरा के पुत्र संजय लोहरा 38 वर्ष के रूप में हुई l शव को कब्जे में कर बालूमाथ थाना पुलिस ने अंत परीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया है l