भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम धामनगांव में मुसलाधार बारिश हो गई करिब दो घंटे हुई बारिश ने हालात बिगाड़ दिए ग्राम के वार्ड क्रमांक पांच में निवास रत लोगों के घरों में पानी समा गया जिससे अनाज सहित घरों में रखा सामान गिला हो गया, वार्ड वासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम में पिपरया तक सड़क निर्माण कार्य किया पर नाली नहीं बनाई।