कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला वीरवार दोपहर एक बजे के दौरान क्षेत्र के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड व सिंहपुरा आदि का दौरा किया और ग्रामीणों से घग्घर के तटबंधों की जानकारी ली। विधायक ने वहां घग्गर के पानी से बचाव के लिए मिट्टी के बांध बना रहे ग्रामीणों से हालात की जानकारी ली तथा मौके पर ही उपायुक्त से संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की l