पारंपरिक त्योहार पोरा तिहार को लेकर समान खरीदने पहुंची शनिवार करीब शाम 5 बजे शालू बंसल ने कहा कि रायगढ़ में धूमधाम और पारंपरिक अंदाज में पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति और कृषि जीवन की महत्वपूर्ण परंपरा है। भगवान शिव पार्वती और भगवान स्वरूप नांदिया बैला का पूजा आराधना किया जाता है।