टिब्बी पुलिस ने ऑपरेशन वज्र" अभियान के की कार्रवाई, सट्टे की ओनलाइन खाईवाली दो भाइयों को किया गिरफ्तार टिब्बी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर अवैध धन्धों व मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई की निरन्तरता व आर्म्स एक्ट व संगठित अपराधियों , विभिन्न गैंग्स के विरूद्ध विशेष अभियान "ऑपरेशन वज्र" के तहत दो भाइयों को गिरफ्तार किया।