जनपद में कृषि विभाग ने पहली बार डी.ई.एफ. यानी डीजल, पेट्रोल, उर्वरक त्वरित जांच दल के तहत ऐतिहासिक कार्रवाई की है। छपार थाना क्षेत्र के खुड्डा गाँव में चल रही नकली यूरिया बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है। यह फैक्टरी लंबे समय से अनुदानित यूरिया को मिलावट कर नकली खाद के रूप में बेच रही थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली खाद बरामद हुई।