सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का 13वां चरण सदर प्रखंड के ओरिया मैदान में शुरू हुआ। सांसद मनीष जायसवाल ने उद्घाटन कर कहा कि यह टूर्नामेंट अब 1500 टीमों व 22,500 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ राज्य का सबसे बड़ा फुटबॉल आयोजन बन चुका है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच और युवाओं को नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करना है।