पालकोट थाना क्षेत्र के गुमला-सिमडेगा एनएच मुख्य सड़क पर दतली डेम के समीप रविवार को एक डीजल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।हादसे में टैंकर चालक को हल्की चोटें आईं,जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए।डीजल लूटने की होड़ मच गई।कोई बाल्टी लेकर पहुँचा तो कोई डब्बा।देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी