बुधवार रात करीब नौ बजे पुलिस ने बताया कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम, तीन किलोग्राम चरस, तस्करी में प्रयुक्त बाइक, नकदी व पैन कार्ड बरामद हुए।