श्योपुर। जिले के कराहल ब्लाॅक में आज बुधवार को शाम 5 बजे जल झूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर विशेष मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कराहल ब्लाॅक के बडे तालाब पर विमानो में विराजित श्रीजी ने जल विहार किया। इस मौके पर सुबह से मंदिरो पर डोल सजाने की तैयारियां शुरू हो गई, दोपहर में आरती की गई,