बीज दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र जयनगर में धान बीज प्रभेद CR-320 (120दिन) का वितरण रविवार 2 बजे किया गया। 11किसान के बीच प्रत्यक्षन हेतु बीज का वितरण किया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी एवं केवीके वैज्ञानिक डॉ चंचला कुमारी उपस्थित थी। केवीके जयनगर में बिक्री हेतु निम्नलिखित धान उपलब्ध है।