रामनगर पुलिस के द्वारा महादेवा गेट के पास से अभियुक्त विशाल लोध पुत्र राममिलन निवासी ग्राम रजनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन, चार्जर, पांच सौ रुपए नगद बरामद हुए हैं।पुलिस ने सोमवार की शाम 5:00 बजे बताया कि 22 अगस्त की रात ग्राम रेली बाजार मजरे लोहटीजई निवासी अनीशा के घर से मोबाइल फोन चोरी हुआ था।