शिवपुरी से गुजरने वाले एनएच-46 पर मंगलवार को पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई। यह ट्रक नोएडा से गुजरात की ओर लोहे की एंगल लेकर जा रहा था। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने तत्काल फायर कंट्रोल सिस्टम से आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रक टोल प्लाजा पर पहुंचा, उसमें से अचानक तेज धुआं उठने लगा।